भागलपुर में एक तरफ चल रही होली की तैयारी और खेल रहे होली के रंगों के बीच अभी-अभी भागलपुर से एक बड़ी खबर की सूचना मिली है. आपको बता दें भागलपुर में होली को लेकर जगह-जगह कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं पूरा शहर होली के रंगों में रंगा हुआ है इसी बीच एक बेहद ही दुखद आत्महत्या की घटना की पुष्टि हुई है.
इशाकचक थाने के शितला स्थान शिवपुरी कालोनी में शुक्रवार सुबह स्टेज कलाकार चंदन झा की पत्नी कोमल राज ने खुदकुशी कर ली है। पति से विवाद होने पर खुदकुशी कर ली है। चंदन झा बांका जिले के गोरवा गांव का रहने वाला है और चार साल पहले बांका के बाराहाट में शादी हुई थी। इशाकचक थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है। मायके वाले आ रहे हैं।
हालांकि यह जानना काफी अहम होगा कि वह क्या कारण हुई होगी जिसके वजह से एक नई नवेली महज 4 साल की ब्याही लड़की अपने जीवन को आज के ही दिन खत्म करने की कोशिश की होगी. जहां एक पूरा शहर अपने घर परिवार के साथ होली और खुशियां बांटने में खोया हुआ है वही इस दुखद घटना के कारण पूरा माहौल गमगीन हो गया है.